logo mp

लापरवाह लेआउट, ज़हरीला ज़ेड! इंदौर के ROB ने खोली सिस्टम की पोल.

0
mpsamwad.com Indore ROB Design Flaw

Negligent Layout, Hazardous Z! Indore’s ROB Exposes the System’s Flaws.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

Indore’s new Z-shaped ROB sparks safety concerns. The dangerously sharp turns and flawed design have raised public and political alarm. Amid growing protests, PWD promises re-evaluation, but citizens demand accountability and immediate correction to avoid future mishaps.

MP संवाद, इंदौर: भोपाल और इंदौर में 90 डिग्री मोड़ वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की तकनीकी खामियों के बाद अब इंदौर में निर्माणाधीन आरओबी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा पोलोग्राउंड क्षेत्र में बन रहा यह आरओबी अंग्रेजी के अक्षर ‘Z’ जैसा डिज़ाइन लिए हुए है। यह पुल पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र को एमआर-4 से जोड़ता है।

इस ब्रिज में दो स्थानों पर 90 डिग्री के तीखे मोड़ हैं—एक लक्ष्मीबाई नगर से भागीरथपुरा होते हुए पोलोग्राउंड की ओर और दूसरा पोलोग्राउंड से एमआर-4 की दिशा में।

📩 बीजेपी सांसद ने उठाया मुद्दा

लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने आरओबी के डिज़ाइन में बदलाव के लिए लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि नक्शा देखने पर ही यह त्रुटिपूर्ण डिजाइन साफ दिखाई देता है और समय रहते इसमें बदलाव जरूरी है ताकि हादसों से बचा जा सके।

🏗️ PWD की सफाई

पीडब्ल्यूडी की कार्यपालन यंत्री गुरमीत कौर भाटिया ने कहा कि मीडिया में उठे मुद्दे के बाद आरओबी के डिज़ाइन की पुनः समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर सुधार किए जाएंगे।

🏭 औद्योगिक क्षेत्र की चिंता

पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियलिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय चिंचालकर ने भी डिज़ाइन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह मोड़ बेहद तीखा और ढलान अधिक है, जिससे निश्चित रूप से हादसे होंगे।

🔨 भोपाल में हुई थी कार्रवाई

भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास बने 90 डिग्री आरओबी की विफलता के बाद राज्य सरकार ने 7 अभियंताओं को निलंबित किया था। अब इंदौर में ऐसा ही विवाद दोहराया जा रहा है।

🗣️ कांग्रेस का निशाना

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री और प्रभारी मंत्री इस विषय पर सोए हुए हैं। यह सीधे-सीधे जनता की जान के साथ खिलवाड़ है। भोपाल के बाद अब इंदौर की बारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.