cropped-mp-samwad-1.png

अतिरिक्त 160 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर.

0

Additional power transformer with a capacity of 160 MVA.

भोपाल। एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 केवी सब-स्टेशन टीकमगढ़ में अनुमानित लागत 5 करोड़ 77 लाख रुपए से 160 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया।

Sahara Samachaar; Bhopal;

एमपी ट्रांसको टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता आरपी कान्यकुब्ज ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से जतारा, दिगोदा, बुढैरा, टीकमगढ़, बड़ा मलहरा एवं पृथ्वीपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें उचित गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

ट्रांसफार्मर के प्रारंभ हो जाने से टीकमगढ़ सब-स्टेशन की क्षमता बढ़कर 540 एमवीए की हो गई है। जिले की कुल ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी बढ़कर 793 एमवीए की हो गई है। जिले में एमपी ट्रांसको अपने 5 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है। एमपी ट्रांसको प्रदेश में 416 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है, जिसमें 400 केवी के 14, 220 केवी के 88 एवं 132 केवी के 214 सब-स्टेशन क्रियाशील हैं। एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर अब 78947 एमवीए की हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.