हत्या का मामला दर्ज न होने पर ग्रामीणों ने तोड़ी पुलिस चौकी.
Tikamgarh: Villagers storm and damage police outpost over FIR denial in labourer death case.
Tikamgarh में पुलिस चौकी पर ग्रामीणों का हमला, FIR दर्ज न होने पर भड़के लोग – mpsamwad.com
Villagers Vandalize Police Outpost After Murder Case Not Filed.
Special Correspondent, Teekamgarh, MP Samwad.
टीकमगढ़ के जेवर चौकी में मजदूर की मौत पर FIR न दर्ज होने से भड़के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में घुसकर की तोड़फोड़। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। पूरे मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Angry villagers stormed Jevar Police Outpost in Tikamgarh after police refused to file a murder FIR over a labourer’s death. The mob vandalized furniture and property. Authorities are investigating the incident using video footage and have assured action after a thorough probe.
MP संवाद, टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जेवर पुलिस चौकी में उस समय हंगामा हो गया, जब एक मजदूर की मौत के बाद ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज करवाना चाह रहे थे। पुलिस ने बिना जांच के हत्या का केस दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। फर्नीचर सहित कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिए गए।
जतारा अनुभाग के एसडीओपी अभिषेक गौतम के अनुसार, मजदूर आकाश अहिरवार की मौत मुरम (मिट्टी) खदान में दबने से हुई थी। यह मंगलवार को मिट्टी खोदने गया था, जहां खदान धंसने से वह दब गया। गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए झांसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि गांव के कुछ यादव लोग उसे मजदूरी के लिए ले गए थे और उनकी लापरवाही के कारण ही उसकी जान गई। इसी को लेकर उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की, लेकिन पुलिस ने बिना जांच एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।
इसके विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और कमरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने घटना के वीडियो बनाए हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। एसडीओपी गौतम ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।