धान के बीज नहीं, नाराज़गी बोई! प्रशासन की पोल खोल आंदोलन.
Not Paddy Seeds, But Anger Was Sown! A Protest Exposing the Administration’s Failures.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Frustrated by a decade of government neglect, villagers from Tigman Dewari in Sleemnabad planted paddy in a muddy road to protest poor infrastructure. Their symbolic protest highlights the administration’s failure to construct the road despite repeated appeals. The movement may intensify if action isn’t taken immediately.
MP संवाद, कटनी। जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र के ग्राम टिग्मा देवरी के ग्रामीणों ने बारिश के बीच अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। गांव का मुख्य मार्ग लगातार बारिश के कारण कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क सुधार की मांग को लेकर कीचड़ से भरे रास्ते पर धान की रोपाई कर प्रशासन को चेताया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की हालत पिछले 10 वर्षों से बदहाल है। उन्होंने जनपद पंचायत बहोरीबंद के अध्यक्ष सहित जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से बारिश के दिनों में रास्ता पूरी तरह चलने लायक नहीं रह गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो उनका प्रदर्शन और अधिक उग्र रूप ले सकता है। विरोध प्रदर्शन में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।