

Seoni Lokayukta arrested a food supply officer and salesman for bribery.
Bribery Exposed! Food Supply Officer Caught Taking a Bribe in Seoni.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
सिवनी। खाद्य आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और एक सेल्समैन को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर 3 बजे जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा की गई।
शिकायतकर्ता ने किया खुलासा
कारीरात गांव के निवासी संत कुमार कनौजिया ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी आदर्श स्वसहायता समूह चलाती हैं और धान खरीदी का कार्य करती हैं।
कमीशन के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत
शिकायतकर्ता के अनुसार, खाद्य आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने धान खरीदी में कमीशन के रूप में 23 हजार रुपए मांगे थे। इसके अलावा, खरीदी पूरी होने के बाद स्टॉक चेक कर घटाने के एवज में 20 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की गई। कुल 43 हजार की रिश्वत को 40 हजार रुपए में तय किया गया।
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई
लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले और सेल्समैन कैलाश सनोडिया को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीएसपी दिलीप कुमार झरबड़े ने किया, जबकि टीआई मंजू किरण, नरेश बहरा सहित 8 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामले की जांच जारी
गिरफ्तारी के बाद मामले की विस्तृत जांच जारी है। लोकायुक्त टीम अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में और लोग शामिल हैं।
obviously like your web-site but you have to take a look at the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I in finding it very troublesome to inform the reality however I’ll surely come again again.