cropped-mp-samwad-1.png

संवाद, सहयोग और आत्मविश्वास बढ़ाने की तैयारी—सक्षम कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न.

0
Officials reviewing Saksham program to enhance students’ communication, confidence and life skills in Amarpur

Officials reviewing Saksham Program in Amarpur to strengthen students’ communication, confidence and life skills.

Preparation to enhance communication, cooperation, and confidence — Saksham Program review meeting concludes.

Special Correspondent, Amit Singh, Mandla. MP Samwad News.

अमरपुर। जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर में सक्षम कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालयों में जीवन कौशल आधारित सत्रों को और अधिक प्रभावी, नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि सक्षम कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में संवाद कौशल, व्यवहारिक समस्याओं की पहचान एवं समाधान की क्षमता, सहयोग की भावना तथा रचनात्मक सोच विकसित कर सकारात्मक बदलाव लाना लक्ष्य है।

बैठक में पॉक्सो एक्ट, सीएम हेल्पलाइन, एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम एवं ‘पंखिनी’ पहल पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही यह तय किया गया कि बीएसी एवं सीएसी अधिकारी नियमित विद्यालय भ्रमण कर माह में दो बार अवलोकन फॉर्म भरेंगे। मॉडल विद्यालयों में विशेष कार्ययोजना, SQMF (सत्र अवलोकन फॉर्म) का प्रभावी क्रियान्वयन, संयुक्त भ्रमण एवं संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शिवभजन परस्ते, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री सुबेश दुबे, ब्लॉक अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, शिक्षक एवं ब्लॉक मैनेजर श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.