लोकायुक्त ने जन्मदिन पर और रिटायरमेन्ट के एक दिन पहले, SADO अधिकारी को दिया गिरफ्तारी का तोहफा.


On his birthday and just a day before retirement, the Lokayukta gave the SADO officer a “gift” of arrest.
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
A senior agriculture officer (SADO) in Sagar was caught red-handed by Lokayukta taking ₹50,000 bribe on his birthday—just a day before his retirement. Following a verified complaint, a trap was laid and the officer was arrested. The Lokayukta team reiterated its firm stand against corruption in government departments.
MP संवाद, सागर जिले में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन (S.K. Jain) को उनके रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले, और उनके ही जन्मदिन पर, लोकायुक्त सागर की टीम ने 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
💼 क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता सुनील कुमार जैन, ग्राम बिल्हरा निवासी हैं और सागर की बड़ी सब्जी मंडी में ‘कृषक खुशहाली’ नाम से कृषि दवाइयों की दुकान संचालित करते हैं। दुकान के लाइसेंस रिन्युअल, पीसी (प्रिंसिपल सर्टिफिकेट) अपडेट कराने और मक्का सैंपल रिपोर्ट को अनुकूल बनाने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
🕵️♂️ ट्रैप प्लान और गिरफ्तारी
- पहले से ₹10,000 ले चुका था आरोपी
- 27 जून को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज
- शिकायत सत्य पाए जाने पर ट्रैप प्लान बनाया गया
- 28 जून को दुकान पर 50,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
🕵️♂️ ऑपरेशन टीम:
- टीम प्रभारी: उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन
- ट्रैप अधिकारी: निरीक्षक के.पी.एस. बेन, निरीक्षक अभिषेक वर्मा व टीम
- स्थान: कृषक खुशहाली दुकान, बड़ी सब्जी मंडी, सागर
🎂 जन्मदिन पर गिरफ्तारी, रिटायरमेंट से एक दिन पहले
यह मामला इसलिए और शर्मनाक हो गया क्योंकि जिस दिन आरोपी अधिकारी को पकड़ा गया, वह उसका जन्मदिन था और अगले ही दिन वह सेवानिवृत्त होने वाला था। लोकायुक्त के हत्थे चढ़ना उसके कॅरियर का सबसे काला अध्याय बन गया।
🚨 लोकायुक्त का स्पष्ट संदेश: भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशन में प्रदेशभर में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। यह गिरफ्तारी उसी सख्त अभियान का हिस्सा है, जो भ्रष्टाचारियों को बेनकाब कर रहा है।