logo mp

रीवा में स्वास्थ्य घोटाला फटा, 244 रुपये की डस्टबिन ₹1300 में खरीदी!

0

Rewa health scam: Inflated rates, canceled transfers, and suppressed reports exposed by mpsamwad.com

Corruption exposed in Rewa health department, overpriced medical supplies uncovered — mpsamwad.com

₹2.10 crore scam in Rewa health department; medical purchases at inflated prices — mpsamwad.com exclusive

Health Scam Exposed in Rewa! Dustbin Worth ₹244 Purchased for ₹1300!

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.

A ₹2.10 crore scam rocks Rewa health department! Medicines and supplies were overpriced by 800%. Congress filed a complaint, but the report was suppressed. Shockingly, the mastermind’s transfer was canceled a day before. A mockery of public health and accountability.

रीवा स्वास्थ्य विभाग में 2.10 करोड़ का घोटाला! दवाएं और मेडिकल सामान 800% अधिक कीमत पर खरीदे गए। कांग्रेस ने की शिकायत, लेकिन जांच रिपोर्ट दबाई गई। मास्टरमाइंड का ट्रांसफर ऑर्डर भी एक दिन पहले रद्द! जनता के स्वास्थ्य से हुआ मज़ाक।

MP संवाद, रीवा जिले के स्वास्थ्य विभाग में 2.10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि:

  • 244 रुपये की डस्टबिन ₹1300 में खरीदी गई।
  • 16.50 रुपये की ग्लूकोज स्ट्रिप ₹1650 में बेची गई।
  • 399 रुपये की दवा ₹990 में खरीदी गई।

यह घोटाला 2018-2022 तक चला, जिसमें तत्कालीन CMHO डॉ. आरएस पांडे, डॉ. एमएल गुप्ता समेत कई अधिकारी शामिल थे। हैरानी की बात यह कि मास्टरमाइंड का ट्रांसफर ऑर्डर एक दिन पहले ही रद्द कर दिया गया था!

कांग्रेस नेताओं विनोद शर्मा और कुंवर सिंह ने शिकायत की, लेकिन जांच रिपोर्ट दबा दी गई। वर्तमान CMHO संजीव शुक्ला ने कहा— “यह पुराना मामला है, वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.