जनता का अपमान, कांग्रेस का आक्रोश: कटनी में मचा हलचल.
Congress protests erupt in Katni over Minister Prahlad Patel’s “beggar” remark. Political tension escalates as leaders demand an apology and action.
Congress leaders stage a protest in Katni, condemning Minister Prahlad Patel’s "beggar" remark.
Insult to the Public, Congress’ Outrage: Uproar in Katni.
कटनी: मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा आम जनता को सार्वजनिक रूप से “भिखारी” कहे जाने के बाद, प्रदेश कांग्रेस ने गजब का प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में रेस्ट हाउस, सिविल लाइन से निकलकर कचहरी चौराहे पर रैली निकाली गई।
विवादास्पद बयान पर कड़ा आक्षेप
एक कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जहाँ भी मंत्री पहुंचते हैं, जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर दिए जाते हैं। उन्होंने इस क्रम को जनता के अपमान के रूप में बयान किया, जिससे राजनीतिक मंच पर गरमागरम बहस छिड़ गई।
- जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बयान को निंदनीय एवं घोर आपत्तिजनक कहा और जोर देकर कहा, “जनता के सम्मान और स्वाभिमान के लिए कांग्रेस हमेशा सड़कों पर उतरकर लड़ेगी।”
- जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मंत्री के सार्वजनिक बयान से आम जनता का अपमान हुआ है।
- जिला सह प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री प्रहलाद पटेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
- पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने कहा कि इस बयान से यह प्रतीत होता है कि प्रदेश अब भाजपा के हाथों बेलगाम हो चुका है।
कांग्रेस नेताओं की भारी उपस्थिति
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। इनमें शामिल हैं:
- जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान
- जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वीरेंद्र द्विवेदी
- प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सह प्रभारी विक्रमादित्य सिंह
- पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह एवं पूर्व विधायक बसंत सिंह
- जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा
- कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी
- जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला
- सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम
- पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन
- जिला पूर्व प्रदेश सचिव विवेक पांडे
- गोल्डन जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रेम बत्रा
- इंटक परिषद अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी
- और अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का विस्तृत समूह।
अंतिम कदम: ज्ञापन सुपुर्दगी
प्रदर्शन के समापन में तहसीलदार श्री बी के मिश्रा को जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने इस ज्ञापन में मंत्री के विवादास्पद बयान के प्रति कड़ाई से निंदा करते हुए जनहित की रक्षा का आह्वान किया।