cropped-mp-samwad-1.png

गड्ढे में धंसी प्रशासनिक व्यवस्था, पिपरिया कला में धान खरीदी ठप.

0
Damaged road at Pipariya Kala paddy procurement center halting trucks and tractors in Katni

पिपरिया कला धान उपार्जन केंद्र पर गड्ढे के कारण परिवहन ठप, किसान परेशान

Administrative System Sinks into a Pit, Paddy Procurement Comes to a Halt in Pipariya Kala.

Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni, MP Samwad News.

MP संवाद, कटनी | पिपरिया कला। पिपरिया कला धान उपार्जन केंद्र क्रमांक–2 पर प्रशासनिक लापरवाही अब किसानों पर भारी पड़ने लगी है। केंद्र परिसर में बना विशाल गड्ढा न सिर्फ परिवहन व्यवस्था को ठप कर रहा है, बल्कि शासन की खरीदी व्यवस्था की पोल भी खोल रहा है। हालात ऐसे हैं कि ट्रक और ट्रैक्टर केंद्र तक पहुंच ही नहीं पा रहे, जिससे धान का उठाव और खरीदी प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

केंद्र प्रभारी के अनुसार, परिवहन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, ऊपर से रास्ता जर्जर होने के कारण समय पर धान का परिवहन असंभव हो गया है। इसका सीधा नुकसान किसानों को भुगतना पड़ रहा है। कई किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं, जबकि खरीदी बार-बार बाधित हो रही है।

गड्ढा बना सिस्टम की कब्र

किसानों का आरोप है कि प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। यदि जल्द ही गड्ढे को नहीं भरा गया और सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो धान खरीदी पूरी तरह ठप हो सकती है। बारिश या भारी लोड के दौरान किसी बड़े हादसे की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

किसानों की मेहनत पर भारी अफसरशाही

उपार्जन केंद्र पर अव्यवस्थाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शासन की खरीदी व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है? किसानों का कहना है कि एक ओर सरकार समय पर भुगतान और सुविधा का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत बदहाल व्यवस्था की गवाही दे रही है।

तत्काल हस्तक्षेप की मांग

केंद्र प्रभारी और किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि

  • तत्काल गड्ढे की मरम्मत कराई जाए
  • सुचारु परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
  • किसानों को अनावश्यक परेशानियों से राहत दी जाए

यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसानों का आक्रोश आंदोलन का रूप भी ले सकता है। सवाल यह है—क्या प्रशासन जागेगा या किसान यूं ही अव्यवस्था का दंश झेलते रहेंगे?

MPSamwad #KatniNews #PipariyaKala #PaddyProcurement #FarmerIssues #MPFarmers #ProcurementCrisis #GroundReport #MPNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.