cropped-mp-samwad-1.png

श्री मलैया द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ.

0
Damoh; MP; Madhya Pradesh;

patients who came to the free health camp organized by Shri Malaiya took health benefits.

The patients who came to the free health camp organized by Shri Malaiya took health benefits.

Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
दमोंह/पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया द्वारा मलैया मील परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें दमोह विधानसभा के लोगों ने आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। ग्राम हरदुआ खेड़ा नायक से आये ललित पालीवाल ने कहा दमोह के विधायक श्री जयंत कुमार मालैया के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मैंने स्वास्थ्य लाभ लिया है, इसके लिए विधायक श्री मालैया जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
इसी प्रकार दमोह के बजरिया नंबर 1 से आई संगीता असाटी ने कहा सिर की दवाई करवाने के लिए यहां पर आए थे, यहां पर बहुत ही अच्छा इलाज हुआ है। मलैया जी ने बहुत ही अच्छा काम किया है इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा शिविर में बाहर से बहुत अच्छे डॉक्टर आए हुए हैं, यहां पर अच्छा इलाज हो रहा है।
मुकेश कॉलोनी से आये रामू रजक ने कहा रीड की हड्डी के दर्द का इलाज कराने यहां पर आया, यहां पर अच्छा इलाज मिला है, सभी सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं। इन सभी सेवाओं से बहुत संतुष्ट हूं और इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये विधायक श्री मलैया जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता है
फुटेरा मोहल्ला से आई नाजरा बेगम ने बताया घुटनों में तकलीफ है, इसलिए विधायक श्री मलैया जी द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में इलाज करवाने आए हैं, इसके लिए वे मलैया जी का धन्यवाद व्यक्त कर रहीं है ,दमोह सिटी नल से आये राजन कुमार सोनी ने कहा यहां पर हाथ का इलाज करवाने के लिए आए हैं, यहां पर अच्छा इलाज हो रहा है, इसके लिए जयंत भैया का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.