logo mp

दमोह: कलेक्टर के निर्देश हवा में, स्कूल की छत ओर दीवारें मौत का न्योता.

0
जर्जर हालत में दमोह का शासकीय स्कूल, छत और दीवारें गिरने की कगार पर

Damoh: Collector’s Orders Ignored, School’s Roof and Walls Invite.

Source Jan Jagran News, Damoh, Edited by MP Samwad.

A government school in Damoh’s Patera block is on the brink of collapse. Despite the Collector’s orders for repairs, the administration remains silent. Teachers have released a video exposing the danger. Children’s lives are at risk as classes continue under a roof that could fall any moment.

MP संवाद, दमोह ज़िले के पटेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुठरी में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इससे बच्चों और शिक्षकों की जान को खतरा बना हुआ है। स्कूल स्टाफ ने स्वयं वीडियो जारी कर हालात उजागर किए हैं।

जबकि दमोह कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जर्जर स्कूल भवनों को जल्द दुरुस्त किया जाए, लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी बच्चों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है।

शिक्षक ने बताया— “बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। हम नहीं चाहते कि स्कूल में कोई अप्रिय घटना घटे और हम दोषी ठहराए जाएं। हमें खुद भी खतरा है। ऑफिस तक नहीं है जहाँ बैठकर हम काम कर सकें। एक भी सुरक्षित कक्ष नहीं बचा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.