logo mp

लोकायुक्त ने पंचायत अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा!

0
mpsamwad.com corruption sting operation source NDTV

Lokayukta’s Masterstroke: Panchayat Officer Caught Red-Handed Taking Bribe!

Lokayukta Ujjain traps Panchayat Assistant Secretary red-handed accepting ₹8,000 bribe for PM Awas Yojana funds. Complaint led to a sting operation; case filed under anti-corruption laws. Major crackdown on rural corruption in Ratlam’s Jakhara tehsil.

लोकायुक्त उज्जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के लिए 8000 रुपये रिश्वत लेते सहायक सचिव को रंगेहाथ पकड़ा। शिकायत पर स्टिंग ऑपरेशन कर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज। रतलाम के जावरा तहसील में बड़ी कार्रवाई!

MP संवाद, रतलाम जिले के जावरा तहसील की ग्राम पंचायत आख्यावेनी में लोकायुक्त उज्जैन और पुलिस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी अमरु वरतिया को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय में ट्रैप किया था।

दरअसल, ग्राम आख्यावेनी निवासी रमेश डाबी ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को लिखित शिकायत दी थी कि सहायक सचिव अमरु वरतिया प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की दूसरी किस्त जारी करने के बदले 10,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने शिकायत की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

योजना बनाकर रंगेहाथ पकड़ा

इसके बाद लोकायुक्त और पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। 4 जून को टीम ने पंचायत कार्यालय में अमरु वरतिया को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.