cropped-mp-samwad-1.png

MP में तहसीलदार पर रेप केस, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की!

0

MP High Court denies anticipatory bail to a Tehsildar accused of rape. 17+ cases, including serious offenses, make his arrest imminent.

Madhya Pradesh Tehsildar accused of rape, High Court denies anticipatory bail, police search intensifies

MP Tehsildar accused of sexual assault, 17+ criminal cases revealed, High Court rejects bail plea.

Tehsildar in MP Faces Rape Case, High Court Rejects Anticipatory Bail Plea!.

Source NDTV MPCG

ग्वालियर जिले में तैनात एक तहसीलदार (Tehsildar) पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। तहसीलदार की कथित चौथी पत्नी ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है, जिसके बाद से आरोपी फरार है। आरोपी तहसीलदार का नाम शत्रुघ्न सिंह चौहान है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट ने भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

क्या है पूरा मामला?

शत्रुघ्न सिंह चौहान भितरवार तहसील में पदस्थ थे। एक महिला ने खुद को उनकी पत्नी बताते हुए यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि उनका तहसीलदार के साथ एक बच्चा भी है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि चौहान उसे धमका रहे हैं और उसके बच्चे की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेप समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया

कोर्ट से नहीं मिली राहत

मामले में आरोपी तहसीलदार ने पहले जिला कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन वहां से इनकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिली। पीड़िता के वकील ने अदालत में बताया कि चौहान पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 16 से अधिक केस दर्ज हैं। यह सुनकर हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अब पुलिस कभी भी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

यह पहला मामला नहीं है जब तहसीलदार चौहान पर गंभीर आरोप लगे हों। उनकी आपराधिक छवि के कारण वह लगातार विवादों में रहे हैं। ग्वालियर में तैनाती के दौरान एक महिला कर्मचारी ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनका तबादला भितरवार कर दिया गया था। अब एक और यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बाद वह फिर से फरार हैं।

कई संगीन अपराधों में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौहान पर 17 से अधिक केस दर्ज हैं। जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई, वहां अपराधों की कड़ी जुड़ती चली गई। भिंड और उत्तर प्रदेश के इटावा में उन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे करीब 16-17 संगीन अपराध दर्ज हैं। पीड़िता ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, और पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.