logo mp

गांव की बदहाल सड़क की पोल खोल—बारिश में कीचड़, धूप में धूल.

0
Kumhari village road in poor condition, children and patients to face mud and dust on Independence Day, villagers demand repair

Exposing the Village’s Broken Road — Mud in the Rain, Dust in the Sun.

Pranjal Tiwari, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

In Kumhari village of Patera tehsil, the main road remains in a dilapidated state, troubling thousands daily. On Independence Day, school children and patients heading to the health centre will face mud in rain and dust in sun. Villagers demand urgent repairs before the national celebration.

MP संवाद, दमोह: पटेरा तहसील के कुम्हारी ग्राम का मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है, जिससे प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से न केवल गांव के लोग रोज़ाना गुजरते हैं, बल्कि यही सड़क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक भी जाती है, जिससे मरीजों की आवाजाही प्रभावित होती है। आने वाले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर इसी रास्ते से स्कूली बच्चे तिरंगा लेकर अपने-अपने स्कूल जाएंगे और आज़ादी का जश्न मनाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गड्ढों और टूट-फूट के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात में यह मार्ग कीचड़ और पानी से भर जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। कुम्हारी वासियों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कर स्वतंत्रता दिवस से पहले रास्ता सुगम बनाने की मांग की है, ताकि बच्चों और मरीजों की यात्रा सुरक्षित और आसान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.