जनता बनाम शराब माफिया! कटनी में उबलता आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी.
Women and villagers protest in Katni demanding action against illegal liquor mafia
People vs Liquor Mafia! Rising Anger in Katni, Warning of a Mass Movement.
MP संवाद, कटनी। बरही थाना क्षेत्र के कुंदरेही गांव में अवैध शराब के खिलाफ रविवार को ऐसा जनसैलाब उमड़ा, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी। गांव की महिलाओं ने इस लड़ाई का नेतृत्व संभालते हुए सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और साफ चेतावनी दे दी — “शराब बंद नहीं, तो आंदोलन बंद नहीं!”
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफिया खुलेआम धंधा चला रहे हैं और पुलिस–प्रशासन खामोश तमाशबीन बना हुआ है। परिणाम यह है कि गांवों में अशांति फैल रही है, घरेलू हिंसा बढ़ रही है, परिवार आर्थिक संकट में डूब रहे हैं और बच्चों के भविष्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। कई महिलाओं ने भावुक होकर कहा कि शराब ने उनके घर तबाह कर दिए, खुशियां छीन लीं, रिश्ते बिगाड़ दिए, लेकिन अब गांव और परिवार बचाने की यह लड़ाई किसी भी कीमत पर जारी रहेगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने तीन सख्त मांगें रखीं—
• गांव में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।
• इस कारोबार में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
• कुंदरेही गांव को नशामुक्त क्षेत्र घोषित किया जाए।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाना एवं प्रशासनिक कार्यालयों का घेराव, सड़क जाम और अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन ग्रामीणों का संदेश बेहद कड़ा और साफ था — अब समझौते का वक्त खत्म हो चुका है।
कुंदरेही से उठी यह आवाज केवल एक गांव की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की लड़ाई बनने जा रही है और यह आंदोलन अब बड़ा जनआंदोलन बनने की ओर बढ़ रहा है।