3 दिन की चेतावनी के बाद… अब कटनी में अवैध होर्डिंग्स को उखाड़ेगा निगम.
Katni Nagar Nigam intensifies crackdown on illegal hoardings post 3-day ultimatum. Special teams deployed with JCBs to enforce MP Outdoor Advertising Rules.
Ground teams removing unauthorized hoardings in Katni under MP Outdoor Advertising Media Rules 2017
After 3-day ultimatum… Katni Municipal Corporation now set to demolish illegal hoardings.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Municipal Corporation launches major crackdown on illegal hoardings! Special teams with JCBs and welding machines will remove unauthorized advertisements after 3-day warning. Defaulters to face heavy fines. Clean city initiative intensifies.
कटनी नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स पर बड़ी कार्रवाई शुरू की! 3 दिन की चेतावनी के बाद JCB और वेल्डिंग मशीनों से उखाड़े जाएंगे अनाधिकृत विज्ञापन। अपराधियों पर भारी जुर्माना लगेगा।
MP संवाद, कटनी। मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 एवं संपत्ति विरूपण नियम 3 के तहत नगरीय सीमा क्षेत्र में शासकीय व निजी भूमि/संपत्तियों पर लगे अनाधिकृत पोस्टर, बैनर, होर्डिंग व फ्लैक्स को अपराध की श्रेणी में मानते हुए उन्हें बलपूर्वक हटाने एवं जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
गठित दल को सौंपे गए दायित्व
निगमायुक्त श्री दुबे के आदेशानुसार:
- सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक व प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह को अनाधिकृत होर्डिंग हटाने की जिम्मेदारी
- अश्विनी पांडे, योगेश पवार समेत 5 अधिकारियों को होर्डिंग चिन्हित करने व सूचीबद्ध करने का कार्य
- प्रभारी सहायक यंत्री अनिल जायसवाल व उपयंत्री संजय मिश्रा को मौके पर निगरानी की जिम्मेदारी
निगमायुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी को JCB, ट्रैक्टर-ट्रॉली व वेल्डिंग मशीन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
पूर्व चेतावनी
निगम प्रशासन द्वारा पहले ही 3 दिनों के भीतर स्वतः अनाधिकृत विज्ञापन हटाने की सार्वजनिक सूचना जारी की जा चुकी थी। चूंकि संबंधित पक्षों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब निगम द्वारा विशेष दल गठित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई का समस्त व्यय भू-स्वामियों से वसूला जाएगा।