cropped-mp-samwad-1.png

जबलपुर में गेहूं के नाम पर मिट्टी का खेल! 75% मिलावट का सनसनीखेज खुलासा.

0

Exposed: How a Jabalpur warehouse mixed 75% soil in MSP wheat stocks. Full investigation report at mpsamwad.com

Jabalpur MSP wheat procurement scam warehouse with soil-mixed grain bags exposed

EXCLUSIVE: Soil-filled wheat bags seized in Jabalpur MSP scam. 75% adulteration found! | mpsamwad.com

Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.

Wheat or dirt? Shocking scam exposed in Jabalpur – 75% adulteration found in MSP-purchased wheat!

SHOCKING WHEAT SCAM IN JABALPUR! 75% SOIL FOUND IN MSP-PURCHASED GRAIN. Warehouse operator & procurement officer booked after investigation revealed massive adulteration. Political storm erupts as officials confirm fraud.

MP संवाद, जबलपुर। समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदे गए गेहूं को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। मां रेवा वेयरहाउस में एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं में जानबूझकर मिट्टी मिलाने की शिकायत के बाद पुलिस ने खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल और खरीदी केंद्र प्रभारी शीला बाई के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

प्रदेश में मचा हड़कंप, विधायक ने मांगी जांच

वेयरहाउस में हुई इस अनियमितता का खुलासा होते ही प्रदेश स्तर पर हड़कंप मच गया। पाटन-मझौली क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच की मांग की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की।

75% मिट्टी, सिर्फ 25% गेहूं!

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में वेयरहाउस में रखे अनाज में 75% मिट्टी और मात्र 25% गेहूं पाया गया, जिससे साफ जाहिर होता है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर वेयरहाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अन्य जिलों में भी शक के दायरे में आए वेयरहाउस

मझौली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद अब अन्य जिलों में भी गेहूं खरीदी में इस तरह के गोरखधंधे की आशंका बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.