डिग्री नकली, पद असली! जबलपुर के अधिकारी पर गरमाई राजनीति.
Fake Degree, Real Post! Politics Heats Up Over Jabalpur Official.
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
Controversy erupts in Jabalpur over an allegedly fake degree of a health official. Congress accused the government of shielding the officer despite proof. Heated debates in the Assembly led to a walkout, with demands for swift, unbiased action in the sensitive appointment scandal.
MP संवाद, जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ एक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता फर्जी है, फिर भी वह न सिर्फ सेवा में बना हुआ है, बल्कि सरकार उसे संरक्षण दे रही है। यह मामला मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर गूंजा।
कांग्रेस का तीखा आरोप:
मंगलवार को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ अधिकारी की डिग्री फर्जी है। विधायक ने दावा किया कि पूर्व में पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने भी इस फर्जीवाड़े की पुष्टि की थी। बावजूद इसके, राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जांच रिपोर्ट का हवाला देकर इसे गलत बताया।
मामले पर बढ़ा बवाल:
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अन्य कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर पक्षपात और संरक्षणवाद का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार इस मामले में जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि संबंधित अधिकारी “सरकारी सरंक्षण” प्राप्त कर रहा है।
सदन से वॉकआउट और प्रदर्शन:
सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया और बाहर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि इस संवेदनशील मुद्दे में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कर संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाए।