cropped-mp-samwad-1.png

अवैध रेत खनन: चंबल नदी में माफियाओं का दबदबा, प्रशासन पर सवाल.

0

Illegal sand mining in Chambal River is escalating, raising concerns about environmental damage and safety risks due to alleged local authority involvement.

Open sand mining in Chambal River with trucks and loaders operating illegally

Illegal sand mining activities in Chambal River under alleged local authority collusion.

Illegal Sand Mining: Mafia Dominates Chambal River, Questions Raised on Administration.

Special Correspondent, Morena, MP Samwad.

अंबाह: देश की सबसे स्वच्छ नदियों में गिनी जाने वाली चंबल नदी इन दिनों अवैध रेत खनन माफियाओं के कब्जे में नजर आ रही है। घाटों से खुलेआम रेत का खनन कर माफिया बिना किसी भय के रेत का परिवहन कर रहे हैं। चंबल में रेत खनन पर प्रतिबंध महज नाममात्र का प्रतीत होता है, क्योंकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस प्रशासन के कुछ कर्मचारी और प्राइवेट लोग माफियाओं से अवैध वसूली में लिप्त हैं। अंबाह क्षेत्र में घाटों पर लोडरों की मदद से अवैध खनन तेजी से चल रहा है। रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दिन-रात फर्राटे भरती नजर आती हैं, जिससे हादसों की संभावना लगातार बनी रहती है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों की कथित सांठगांठ से माफिया रातभर बेखौफ होकर रेत खनन करते हैं। जिन अधिकारियों को इस पर रोकथाम करनी चाहिए, वे खुद माफियाओं से मिलकर प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली के हिसाब से अवैध वसूली कर रहे हैं।

इस गंभीर स्थिति ने चंबल नदी की स्वच्छता और क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.