जनता संभाले क़ानून, पुलिस बने दर्शक! कटनी से चिंताजनक तस्वीर.
Villagers nab liquor-loaded Bolero; police missing from action
People Enforce the Law, Police Remain Mere Spectators! A Disturbing Scenario Emerging from Katni.
Special Correspondent, Katni.
कटनी, MP Samwad, जिले में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती के तमाम दावों के बीच हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। जिला प्रशासन “ऑपरेशन शिकंजा” चलाने का दावा तो करता है, लेकिन ज़मीन पर इसका असर नज़र नहीं आ रहा। बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत खितौली चौकी इलाके में एक बड़ा मामला सामने आया, जहाँ ग्रामीणों ने बिना नंबर की बोलेरो में भरी देशी-विदेशी शराब की करीब 25 पेटियाँ पकड़ लीं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, मगर लंबे इंतजार के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब का धंधा खुलेआम जारी है और बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। शराब माफिया निडर होकर कारोबार कर रहे हैं, जबकि प्रशासन और पुलिस केवल कागज़ी कार्रवाई तक सीमित दिखाई दे रहे हैं। अब जनता यह जवाब चाहती है कि आखिर कब इस अवैध कारोबार पर वास्तव में रोक लगेगी और जिम्मेदार अधिकारी कब जवाबदेह बनेंगे?