cropped-mp-samwad-1.png

अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

0

Katni police tightened the grip on illegal liquor operations, seizing a huge quantity of liquor and arresting multiple suspects in a decisive raid.

Katni police seize illegal liquor, multiple arrests made

Katni police’s big action, illegal liquor seized

Illegal liquor business busted, major action by Katni police!

Katni police busted an illegal liquor business in a major operation. A large quantity of illicit liquor was seized during the raid. Several suspects were arrested. This action sends a strong message against liquor smugglers, reinforcing the police’s commitment to cracking down on illegal activities.

Special Correspondent, Katni/Bhopal, MP Samwad.

कटनी। कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कुल 44.64 लीटर देशी शराब (कीमत ₹23,800) जब्त की और आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया।

गिरफ्तार आरोपी और उनके कब्जे से बरामद शराब:

  1. सुखराम आदिवासी (पिता: मंगाली आदिवासी, उम्र: 40 वर्ष, निवासी: भरवारा) – 18 पाव देशी प्लेन मदिरा
  2. मुन्ना तिवारी (पिता: स्व. राजाराम तिवारी, उम्र: 52 वर्ष, निवासी: हरदुआ) – 20 पाव देशी प्लेन मदिरा
  3. धर्मेंद्र सोनी (पिता: स्व. गंगा राम सोनी, उम्र: 53 वर्ष, निवासी: मशरूहा वार्ड, कोतवाली कटनी) – 150 पाव देशी प्लेन मदिरा
  4. पुष्पेंद्र दाहिया (पिता: सुरेंद्र दाहिया, उम्र: 25 वर्ष, निवासी: बरती, थाना रामपुर बघेलान, सतना) – 25 पाव देशी प्लेन मदिरा
  5. अनुज खरे (पिता: राजकुमार, उम्र: 22 वर्ष, निवासी: मझगवा) – 35 पाव देशी प्लेन मदिरा

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.