

हरदा में पुलिस ने डाक पार्सल लिखे ट्रक से 23 लाख की शराब जब्त की
Major Police Action! 4332 Bottles of Liquor Were Being Smuggled on the Highway.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
हरदा (Madhya Pradesh): टिमरनी हाईवे पर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान डाक पार्सल लिखी गाड़ी से तस्करी की जा रही अवैध शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। हरदा जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 4332 बोतल शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा।
361 बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब
शनिवार देर रात इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध आईसर ट्रक दिखा। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें 361 बॉक्स में 4332 बोतल शराब मिली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब धार से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।
गोद में बच्ची लेकर कार्रवाई करने पहुंची महिला अधिकारी
इस पूरी कार्रवाई में महिला एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बड़ी भूमिका निभाई। दिलचस्प बात यह रही कि जब उन्हें शराब तस्करी की सूचना मिली, तब वह अपनी नन्ही बेटी के साथ थीं। एक बेटी सो रही थी, लेकिन दूसरी नहीं सो पा रही थी। ऐसे में एसडीओपी आकांक्षा तलया अपनी बच्ची को गोद में लेकर ही कार्रवाई करने पहुंच गईं।
रात ढाई बजे हुई बड़ी कार्रवाई
हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रात करीब 2:30 बजे टिमरनी थाना पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखा, जिसकी सूचना एसडीओपी आकांक्षा तलया और टीआई रोशनलाल भारती को दी गई। पुलिस ने सुंदरम होटल के पास ट्रक को रोका और पूछताछ की। ड्राइवर ने बताया कि वे धार से उड़ीसा शराब लेकर जा रहे थे।
पुलिस ने ट्रक किया जब्त, जांच जारी
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की गहन जांच जारी है और आगे भी अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।