समर कैंप बना बच्चों की प्रतिभा का उत्सव, डिंडोरी में हुआ भव्य समापन.
Summer Camp Became a Celebration of Children’s Talent, Grand Conclusion Held in Dindori.
Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.
The summer camp in Dindori turned into a vibrant celebration of children’s creativity. From clay art to eco-friendly crafts, students showcased their talent. BEO B.D. Soni honored participants with certificates, encouraging them to nurture their potential. The event highlighted the importance of learning beyond books.
MP संवाद, डिंडोरी जिले में आयोजित समर कैंप कार्यशाला का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्री बी. डी. सोनी ने सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यशाला की विशेषताएं:
जनजातीय कार्य विभाग और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के 12 मासिक छात्रावासों में ‘सक्षम कार्यक्रम’ के तहत समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बच्चों को पर्यावरण, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग और रचनात्मक आकृतियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने मिट्टी, कागज और प्राकृतिक रंगों से सुंदर कलाकृतियाँ तैयार कीं।
प्रदर्शनी और प्रमाणपत्र वितरण:
समापन अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। बीईओ श्री बी. डी. सोनी ने बच्चों से समर कैंप से संबंधित अनुभवों और सीख के बारे में सवाल किए, जिनका बच्चों ने आत्मविश्वास से उत्तर दिया। सभी बच्चों को उनकी सहभागिता के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर सक्षम कार्यक्रम के जिला प्रबंधक श्री महारन प्रताप सिंह, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती राजेश्वरी मरकाम, और शिक्षिका सुश्री गरिमा मेम भी मौजूद रहीं। इन सभी ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश:
मुख्य अतिथि श्री बी. डी. सोनी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समर कैंप जैसी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बच्चों को अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को पहचानने व विकसित करने की प्रेरणा दी। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कला, संस्कृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी जरूरी है।
