दमोह में स्टांप डकैती: EOW ने फँसाए तीन आरोपी.
Stamp Heist in Damoh: EOW Nabs Three Accused.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
EOW Sagaar has booked former Deputy Registrar Ullas Nakhre, buyer Jagjeet Singh Wadhwa, and seller Lakhnlal Patel in Damoh for stamp duty fraud. Through boundary manipulation during land registration, 3.19 lakh rupees were illegally saved, causing financial loss to the government and illicit benefit to the accused.
सागर के ईओडब्ल्यू ने दमोह जिले में स्टांप शुल्क चोरी के मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार उल्लास नाखरे, जमीन के खरीदार जगजीत सिंह वाधवा और विक्रेता लखनलाल पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों पर 3,19,739 रुपये की स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप है।
शिकायत और जांच का सच
दमोह निवासी अजीत अग्रवाल ने शिकायत दी कि रजिस्ट्री के दौरान जमीन की चतुर्सीमा (सीमा निर्धारण) में हेरफेर कर स्टांप शुल्क चोरी की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई।
भूमि का अवैध सौदा और स्टांप शुल्क में हेरफेर
वर्ष 2018 में लखनलाल पटेल ने 0.71 हेक्टेयर जमीन 57.73 लाख रुपए में खरीदी थी। दो साल बाद, 2020 में, उन्होंने यह जमीन केवल 27.93 लाख रुपए में जगजीत सिंह वाधवा को बेच दी। रजिस्ट्री के दौरान तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार की मौजूदगी में चतुर्सीमा में जानबूझकर फेरबदल किया गया। बायपास रोड को छुपाकर भूमि को अंदरूनी हिस्से की जमीन दिखाया गया, ताकि स्टांप शुल्क कम लगे।
सरकार को नुकसान, आरोपियों को लाभ
जांच में स्पष्ट हुआ कि जमीन की वास्तविक दिशा और मुख्य मार्ग का जिक्र रजिस्ट्री से हटाया गया। इस हेरफेर से सरकार को 3.19 लाख रुपए का राजस्व नुकसान हुआ, जबकि खरीदार और विक्रेता को अवैध फायदा पहुंचा।