दिनदहाड़े गैंगवार से दहला दमोह, आम जनता सहमी.


Gangwar in broad daylight shakes Damoh, public left terrified.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
A shocking gangwar in Damoh exposed the law-and-order failure as two rival groups clashed in broad daylight near a tea shop, leaving locals terrified. The violent clash between contractor Sahil Virmani’s men and broker Rakesh Sharma’s gang has sparked outrage, raising tough questions on police vigilance and public safety.
MP संवाद, दमोह जिले में गुरुवार को बस स्टैंड के पास उस समय सनसनी फैल गई जब सरेराह दो गैंग आमने-सामने आ गए। आधा दर्जन गुंडों ने लाठी-डंडों से हमला कर प्रॉपर्टी ब्रोकर राकेश शर्मा को बुरी तरह पीट डाला। इस वारदात ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चाय की दुकान पर हमला, फिर ऑफिस में तोड़फोड़
पीड़ित राकेश शर्मा प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जबकि हमला करने वाले शासकीय ठेकेदार साहिल विरमानी के गुर्गे बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गैंगों के बीच पुराना विवाद चल रहा था।
हमले के बाद राकेश शर्मा के समर्थकों ने भी पलटवार करते हुए साहिल विरमानी के ऑफिस पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
पुराने विवाद से भड़की रंजिश
सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले जटाशंकर मंदिर में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। उसी रंजिश को लेकर गुरुवार को बस स्टैंड पर यह हमला किया गया। गवाहों के अनुसार, पहले साहिल विरमानी के गुर्गों ने राकेश शर्मा को चाय की दुकान पर घेरा और मारपीट की, इसके बाद राकेश के लोगों ने पलटवार करते हुए साहिल के दफ्तर पर हमला बोला।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही दमोह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि यह गैंगवार पुरानी अदावत का नतीजा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई की जा रही है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।