दमोह में फिनाइल पीने वाली महिला को डायल-100 की त्वरित कार्रवाई से मिली नई जिंदगी.
Dial-100’s fast and efficient action in Damoh prevented a tragedy, saving a woman’s life after an attempted suicide.
Dial-100's timely intervention saved a woman's life in Damoh, showcasing the vital role of police in emergencies.
Woman Who Drank Phenyl in Damoh Given a New Life by Dial-100’s Quick Action.
Sone Singh Thakur, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
दमोह में एक महिला द्वारा फिनाइल पीने की कोशिश की गई, लेकिन डायल-100 की त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच गई। महिला को तुरंत अस्पताल पहुँचाकर इलाज किया गया, और पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। यह घटना पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।
A woman in Damoh attempted to consume phenyl, but Dial-100’s quick response saved her life. She was promptly hospitalized and treated, preventing a potential tragedy. The incident showcases the efficiency and prompt action of the police, highlighting their vital role in emergencies.
MP संवाद, दमोह। थाना देहात दमोह क्षेत्र के आम चोपरा गाँव में एक महिला द्वारा फिनाइल पीने की सूचना दिनांक 17 अप्रैल 2025 को रात्रि 11:04 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100, भोपाल को प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही डायल-112/100 एफआरव्ही वाहन को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुँचे आरक्षक बैनी प्रसाद एवं पायलट श्री राम पाठक ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फिनाइल का सेवन कर लिया था।
पुलिस जवानों की तत्परता से पीड़ित महिला को उसके परिजनों के साथ जिला अस्पताल दमोह पहुँचाया गया, जहाँ समय रहते उसे उपचार मिल सका। डायल-112/100 की त्वरित कार्रवाई ने महिला की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।