cropped-mp-samwad-1.png

छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त – डॉक्टर नहीं, गार्ड ने किया इलाज.

0
Security guard treating accident victim in Chhindwara Tamia hospital due to absence of doctors – healthcare negligence in Madhya Pradesh

Healthcare System Collapses in Chhindwara – Security Guard Treats Patient in Absence of Doctors

Special Correspondent, Chindwara, MP Samwad.

A shocking incident in Chhindwara’s Tamia hospital exposed the collapse of healthcare. After a road accident, no doctor or nurse was present, leaving a security guard to treat the injured youth. The video of this negligence went viral, raising serious questions on Madhya Pradesh’s health system and accountability.

MP संवाद, छिंदवाड़ा जिले के तामिया अस्पताल से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक सड़क हादसे में घायल युवक का इलाज डॉक्टर या नर्स ने नहीं, बल्कि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने किया। इस घटना का वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।


सड़क हादसा और अस्पताल की लापरवाही

रविवार रात तामिया क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से गाड़ी फिसल गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत तामिया अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही नर्स या कोई मेडिकल स्टाफ।


गार्ड बना डॉक्टर, किया प्राथमिक उपचार

परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि घायल को अस्पताल लाने के बाद करीब आधे घंटे तक कोई डॉक्टर या नर्स इलाज के लिए उपलब्ध नहीं हुआ। इस बीच घायल युवक दर्द से तड़पता रहा। मजबूरी में अस्पताल का सुरक्षा गार्ड सतीश भारती खुद ही पट्टी बांधने और खून रोकने में जुट गया।


स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

घटना का वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों और परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की अनुपस्थिति मरीज की जान के लिए बड़ा खतरा है। इस घटना ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.