logo mp

भाजपा के ₹3000 वादे पर जीतू पटवारी का तंज: ‘महिलाओं के ₹1800 कहाँ गायब हुए?

0
MP Congress chief Jitu Patwari addressing crowd at Aatner rally, exposing BJP's ₹3000 promise scam

Jitu Patwari’s taunt on BJP’s ₹3000 promise: ‘Where did the ₹1800 for women disappear?

Special Correspondent, Betul, MP Samwad.

MP Congress chief Jitu Patwari exposes BJP’s unfulfilled ₹3000 women welfare promise in Aatner rally, revealing only ₹1200 delivered. Urges unity among workers, reconciles rival leaders, and vows to defeat BJP’s ‘false politics’ in upcoming elections.

MP संवाद, बैतूल, आठनेर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कांग्रेस के “सृजन अभियान” के तहत आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत मांडवी के लान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “आप सभी एकजुट होकर काम करें, कांग्रेस स्वतः मजबूत हो जाएगी।”

इस दौरान पटवारी ने निलय, सुखदेव और हेमंत को मंच पर बुलाकर आपस में गले मिलवाया और कहा, “आप तीनों एक रहें, संगठन मजबूत होगा। गुटबाजी छोड़कर सभी को साथ लेकर चलें।”

भाजपा सरकार पर हमला

पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,

  • “भाजपा ने महिलाओं को ₹3000/माह देने का वादा किया था, लेकिन आज ₹1200 ही दे रही है।
  • सावन में ₹250 अतिरिक्त देकर मिठाई खरीदने को कहते हैं, जबकि ढाई सौ में तो 1 किलो मिठाई भी नहीं मिलती!”

उन्होंने कहा, “ऐसी झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है।”

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीण-नगरवासियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.