cropped-mp-samwad-1.png

अब अस्पताल से छुट्टी के साथ ही मिलेगा नवजात का जन्म प्रमाण पत्र!

0
mpsamwad.com Birth Certificate Reform

Now the newborn’s birth certificate will be issued at the time of discharge from the hospital!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

In Madhya Pradesh, government hospitals will now issue a newborn’s birth certificate to the mother before discharge. This new system will save families from bureaucratic hassle. Birth registration and certificate issuance will take place directly in the hospital, ensuring faster processing and reducing delays for citizens.

MP संवाद, कटनी। अब नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पतालों के बाबुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही मां को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र सौंपना अनिवार्य कर दिया गया है।इस संबंध में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 20 जून 2025 को समस्त कलेक्टर्स एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार को निर्देशित प्रपत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि जन्म प्रमाण पत्र के बढ़ते महत्व को देखते हुए यह आवश्यक है कि सरकारी अस्पतालों में जहां 50% से अधिक संस्थागत जन्म होते हैं, वहां शिशु के जन्म के साथ ही उसका पंजीकरण कर जन्म प्रमाण पत्र तुरंत जारी किया जाए।इस पहल से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और बिना किसी देरी या भ्रष्टाचार के प्रमाण पत्र प्राप्त करना संभव होगा। शासन ने यह भी निर्देशित किया है कि अस्पतालों में नियुक्त रजिस्ट्रारों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे समय पर जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण सुनिश्चित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.