cropped-mp-samwad-1.png

बीना का ‘वाटर वॉर’: पारदर्शिता की लड़ाई में सदस्य ने चलाई बोतल, सीईओ ने कराई FIR.

0
mpsamwad.com bina panchayat clash

Bina’s ‘Water War’: Panchayat Member Hurls Bottle in Transparency Battle, CEO Files FIR.

Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.

Bina Panchayat meeting turns violent as member hurls water bottle at CEO during transparency debate. Incident sparks political storm after CEO files FIR under IPC sections 296 & 132. Administration orders probe into allegations of favoritism while opposition condemns the unruly behavior.

बीना पंचायत बैठक में पारदर्शिता बहस के दौरान सदस्य ने सीईओ पर फेंकी पानी की बोतल। सीईओ ने आईपीसी की धारा 296 व 132 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। प्रशासन ने पक्षपात के आरोपों की जांच शुरू की.

MP संवाद, सागर, बीना जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक गुरुवार को विवादों में घिर गई जब सदस्य शिवकुमार चढ़ार ने सीईओ एस.एल. कुरेले पर पानी की बोतल फेंक दी। बोतल सीईओ को नहीं लगी, लेकिन इस घटना से बैठक में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

विकास कार्यों की पारदर्शिता को लेकर उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, चढ़ार बैठक में विकास कार्यों की राशि और पूर्व व्यय की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे थे। जब सीईओ ने तत्काल जवाब देने से इनकार किया तो चढ़ार ने कार्यालय समय, सरकारी वाहन के उपयोग और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालों की बौछार कर दी। आवेश में आकर उन्होंने टेबल पर रखी पानी की बोतल सीईओ की ओर फेंक दी।

“विधायक के पल्लू में छिपे हैं सीईओ”
चढ़ार ने सीईओ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, “ये बीना विधायक के पल्लू में छिपे रहते हैं और केवल उनके इशारे पर काम करते हैं।” इसके बाद बैठक का माहौल और बिगड़ गया और अधिकारियों को बैठक स्थगित करनी पड़ी।

सीईओ ने दर्ज कराई एफआईआर
सीईओ कुरेले ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर चढ़ार के खिलाफ आईपीसी की धारा 296 (सार्वजनिक सभा में विघ्न) और 132 (लोक सेवक को कर्तव्य से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधायक के खिलाफ की गई टिप्पणी की भी जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों की मनमानी पर सवाल
स्थानीय राजनीतिक हलकों में इस घटना ने हलचल मचा दी है। कुछ जनप्रतिनिधियों का मानना है कि अधिकारियों की मनमानी कार्यशैली ऐसे विवादों को जन्म दे रही है, जबकि अन्य ने बैठक में हुई अभद्रता की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.