तेंदुए की संदिग्ध मौत! बालाघाट के जंगलों में वन सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में.
Suspicious death of a leopard! Forest security system in Balaghat jungles under question.
Special Correspondent, Anand Tamrakar, Balaghat.
बालाघाट, जिले के उत्तर लामता वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मौत ने एक बार फिर वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लामता भाग–1 के जनमखार बीट के कक्ष 1284 में मृत तेंदुआ मिलने के बाद विभाग ने SOP के तहत कार्रवाई तो की, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमता क्यों नहीं?
डॉग स्क्वॉड जांच, पोस्टमार्टम और नियमानुसार अंतिम संस्कार की औपचारिकता पूरी कर दी गई है, पर मौत का वास्तविक कारण अब भी स्पष्ट नहीं। क्या यह प्राकृतिक मौत है या फिर किसी साजिश, शिकार या लापरवाही का परिणाम?
बालाघाट जैसे संवेदनशील वाइल्डलाइफ ज़ोन में बार-बार ऐसी घटनाएँ होना गंभीर चिंता का विषय है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच सच्चाई तक पहुंचती है या फिर यह मामला भी “प्रक्रिया पूरी हुई” फाइल बनकर रह जाएगा।
