cropped-mp-samwad-1.png

बालाघाट में तेंदुआ मृत मिला, मौत का कारण अब भी अज्ञात.

0
Dead leopard found in Balaghat forest area, investigation underway

Leopard Found Dead in Balaghat, Cause of Death Still Unknown.

Special Correspondent, Anand Tamrakar, Balaghat, MP Samwad News.

बालाघाट। उत्तर बालाघाट सामान्य वन मंडल के दक्षिण परिक्षेत्र लामता अंतर्गत मगरदर्रा क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1392 से लगभग 100 मीटर दूरी पर राजस्व क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिला है। घटना बुधवार रात 31 दिसंबर 2025 की है, जब रात्रिकालीन गश्त के दौरान वन अमले को मृत तेंदुआ दिखाई पड़ा।

घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी की गई। इसके पश्चात पशु चिकित्सक दल द्वारा घटनास्थल पर ही तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पशु चिकित्सक डॉ. आर.एस. नगपुरे द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के वनमंडलाधिकारी श्री धुर्वे एवं परिक्षेत्र अधिकारी लामता की उपस्थिति में वन्य प्राणी तेंदुआ का अंतिम संस्कार अग्नि विधि से किया गया।

मौके पर डॉ. घनश्याम परते, डॉ. पूजा धुर्वे, राकेश शाक्यवार, शिवम पुरी गोस्वामी, मुकेश बघेल, तहसीलदार बालाघाट मंजुला मोबिया, सरपंच मगरदर्रा फूलचंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वन विभाग के अनुसार तेंदुए की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा परीक्षण हेतु नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण सामने आ सकेगा।

Balaghat #LeopardDeath #WildlifeNews #MPForest #WildlifeProtection #BalaghatNews #MPNews #MPSamwad #EnvironmentNews #LeopardFoundDead

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.