cropped-mp-samwad-1.png

बालाघाट की टंकियां बनीं भ्रष्टाचार की मिसाल – पानी से पहले रिसी ईमानदारी.

0
Collapsed water tank in Balaghat exposing corruption under Jal Jeevan Mission construction

Balaghat’s Water Tanks Become a Symbol of Corruption – Honesty Leaked Before Water.

Anand Tamrakar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

In Balaghat’s Lanji region, a water tank collapse exposed poor-quality construction under the Jal Jeevan Mission. Despite spending ₹19 crores on 24 tanks, many remain unused or leaking. Villagers allege collusion between contractors and officials, raising serious questions on corruption, negligence, and the future of safe drinking water supply.

MP संवाद, बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र की थानेगांव पंचायत में हाल ही में पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। इस घटना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकियों की गुणवत्ता की जांच अब विभाग ने शुरू कर दी है।

19 करोड़ का खर्च, पर टंकियां नाकाम

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रायसिंग एंड कंपनी ने वर्ष 2020-21 में 20 ग्रामों में 24 टंकियों का निर्माण कराया था, जिस पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च हुए। लेकिन वास्तविकता यह है कि कई टंकियां अभी तक उपयोग में नहीं आईं और कई जगहों पर रिसाव की शिकायतें सामने आ रही हैं।

ग्राम प्रतिनिधियों ने उजागर की विसंगतियां

लांजी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने बताया कि थानेगांव हादसे के बाद पौसेरा, लोड़ामा, देबरबेली और अंधियाटोला गांवों की टंकियों का निरीक्षण किया गया। पौसेरा की टंकी से पिछले तीन वर्षों से लगातार पानी लीक हो रहा है। कई टंकियां ग्रामीणों की बस्तियों से दूर बनाई गईं और कुछ का तो आज तक उपयोग ही नहीं हुआ।

विभाग ने मानी खामियां, जांच शुरू

कार्यपालन यंत्री बी.एल. उइके ने स्वीकार किया कि रायसिंग एंड कंपनी द्वारा निर्मित सभी टंकियों की जांच कराई जा रही है।

नक्सल क्षेत्र में मिलीभगत से खिलवाड़

लांजी क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, जिसके कारण अधिकारी और ठेकेदार निर्माण कार्य का निरीक्षण करने से कतराते रहे। इस लापरवाही और मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कार्य हुआ, जिसकी पोल अब टंकी गिरने के बाद खुल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.