cropped-mp-samwad-1.png

अलोनी नदी पर अटकी ज़िंदगी—पुल निर्माण की लापरवाही से ग्रामीण बेहाल.

0
Aloni River unfinished bridge causing rural suffering in Katni

अधूरा पुल, अधूरी उम्मीदें—अलोनी नदी पर अटकी ग्रामीणों की ज़िंदगी

Life Stuck on Aloni River — Villagers Suffering Due to Negligence in Bridge Construction.

Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni MP Samwad News.

MP संवाद, कटनी। विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली व्यवस्था की हकीकत अलोनी नदी के अधूरे पुल ने खोलकर रख दी है। रीठी–हरदुआ रोड पर बन रहा यह पुल वर्षों से अधूरा पड़ा है, और इसका खामियाजा भुगत रहे हैं सच्चे ‘आम नागरिक’।

सुमेली, खोहरी, निटर्रा, बिरुहुली, पौड़ी, तिलगवा जैसे कई गांवों का यही एकमात्र रास्ता है। लेकिन लापरवाही ऐसी कि बरसात के दिनों में नदी उफान पर आते ही गांव कट जाते हैं—बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते, मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते, और ग्रामीण घंटों फंसे रहते हैं।

ग्रामीणों का कहना है—“काम शुरू होता है, रुक जाता है, फिर बहाने शुरू!”
ऐसा लगता है जैसे जिम्मेदार विभाग सो रहा है और जनता की परेशानी किसी की प्राथमिकता ही नहीं!

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द निर्माण कार्य को गति नहीं दी गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

MPSamwad #KatniNews #AloniRiverBridge #RuralIssues #InfrastructureFailure #PublicSuffering #MadhyaPradeshNews #AdministrationNegligence #LocalVoices #GroundReport

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.