cropped-mp-samwad-1.png

ग्वालियर से 16 वर्ष की उम्र में गायब युवक मुंबई से मिला

IMG-20240124-WA0003

ग्वालियर. 10वीं कक्षा पास कर पिता की डांट और पिटाई के बाद झगडा कर घर से 16 साल की उम्र में भागा युवक 6 साल बाद रियल इस्टेट में काम कर लाखों रुपए कमाता है। इस बीच में कभी होटल पर काम करता तो कभी पान की दुकान पर, कई शहर बदलते हुए आखिरकार मुंबई में जाकर ठहर जाता है। यह स्टोरी फिल्म की नहीं है, यह किस्सा शहर के एक युवक से जुडा हुआ है। 2018 में गदाईपुरा से गुमशुदा हुए आशू राजपूत को पुलिस ने 6 साल बाद मुंबई से खोज निकाला और उस युवक को उसके परिवार से मिला दिया।
6 साल बाद अपने बेटे को देखकर उसकी मां फफफ कर रो पडी और अपने बेटे को सीने से लगा लिया। दरअसल आशू राजपूत 20 सितंबर 2018 में अपने पिता की डांट और मारपीट से नाराज होकर बिना बताए घर से चला गया था। घरवालों ने पहले बेटे को खोजा और नहीं मिलने पर परेशान होकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने युवक की खोज शुरू कर दी। बीते दिनों मुंबई में सिम खरीदने पर जब उसका आईडी कार्ड उपयोग में आया तो पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस कर उसे खोज लिया और ग्वालियर वापस ले आई।

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.