cropped-mp-samwad-1.png

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम जौरा ने 50 करोड़ की भूमि को मुक्त कराया

0

On the instructions of the Collector, SDM Jaura freed land worth Rs 50 crores.

मुरैना ! कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर एवं तहसीलदार जौरा श्रीमती कल्पना कुशवाह पुलिस बल के साथ की। जिसमें 50 करोड़ की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। शुक्रवार को शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 358,361 रकवा 05 बीघा भूमि उक्त भूमि स्टेशन से लगी हुई थी जिसमें से कुछ भूमि रेलवे तथा शासकीय भूमि पर लगातार कुछ अज्ञात लोगो द्वारा प्लॉट बेचकर रिहायसी मकान बनवाया जा रहे थे। जिसकी बाजारू मूल्य लगभग 50 करोड़ है। उक्त भूमि पर निरंतर अतिक्रमण की शिकायते प्राप्त होने पर मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ऋषिकेश शर्मा उपयंत्री नगर परिषद जौरा, राजस्व निरीक्षक राकेश कुलश्रेष्ठ, पटवारी और कोटवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.