cropped-mp-samwad-1.png

शहर में बेखौफ बदमाश , जगह जगह दे रहे लूट को अंजाम

0

Fearless criminals in the city committing robberies everywhere

ग्वालियर ! शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने शुक्रवार तड़के बहोडापुर थाना क्षेत्र के शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के दफ्तर में धावा बोल दिया।

हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारी से 90 हजार रुपए की नगदी और उसका मोबाइल लूट लिया। यह दफ्तर शैडोफैक्स कोरियर कंपनी का बताया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।तीन बदमाश मुंह पर मफलर लगाए वारदात को अंजाम देते नजर आए हैं। यह घटना तड़के 3:30 बजे अंजाम दी गई है। कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी कॉरियर के बैग्स को भेजने के लिए उनकी स्क्रुटनिंग कर रहा था। तभी तीन बदमाश मुंह पर मफलर और नकाब पहनकर वहां आ धमके।उन्होंने आते ही दफ्तर में मौजूद कर्मचारी की मारपीट शुरू कर दी और उससे दराज की चाबी लेकर उसमें रखे 90 हजार रुपए निकाल लिए।

इसके बाद बदमाशों में कंपनी के कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया। बाद में बदमाश रात के अंधेरे में गायब हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे और आसपास के कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के आसपास के लुटेरों के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है। बहोडापुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दरअसल बहोडापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर पऊआ वाली माता रोड पर शैडोफैक्स कंपनी का दफ्तर है। यहीं लूट की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी गई है ।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.