साल के अंतिम दिन साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।

Message of cleanliness spread in front of religious places on the last day of the year

हमें अपनी मंदिर परिसरों को ,गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए विवेक सिंह तोमर‌।


अंबाह ! थरा । गांवसे दिल्ली में मल्टीनेशनल कंपनी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का कार्य करने वाले विवेक सिंह तोमर ने गांव में आकर बंद पड़ी नालियां व मंदिर परिसर के सामने पहले गंदगी को लेकर स्व्चछता संदेश देने की पहल शुरू की उन्होंने स्वयं फावड़ा लेकर साफ सफाई की साथ ही साथ उनके अन्य साथियों ने भी इस कार्य में सहयोग किया जिसमें आशीष सिंह तोमर ग्वालियर में कार्य करते हैं। इसके साथ ही उनके सहयोगी साथी गण अंकित सिंह तोमर, अंकेश तोमर कुलदीप सिंह तोमर ,अमन सिंह तोमर ,विशाल सिंह तोमर साथ ही साथ पत्रकार भीमसेन सिंह तोमर थरा टीम ने भी सफाई में सहयोग किया। इस साफ सफाई के संदेश से उन्होंने बता दिया कि जहां एक ओर देश के युवा अंग्रेजी त्योहारों के प्रति रुझान बढ़ रहा है वही इन लोगों को अपने देश, अपने ग्रामीण क्षेत्र से भी अभी भी लगाव, अपनी संस्कृति को अपने हृदय में आज बचाए हुए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *