logo mp

न ड्यूटी का होश, न गांव की फिक्र! शराबी पटवारी पर कार्रवाई.

0
Drunk patwari suspended in Sheopur district for negligence during flood relief, based on villagers' complaint and SDM order.

Neither Duty Awareness Nor Concern for the Village! Action Taken Against Drunk Patwari.

Special Correspondent, Sheopur, MP Samwad.

In flood-affected Sheopur, a patwari was suspended after locals reported his repeated absence and intoxication during duty. SDM Vijaypur took swift action, issuing suspension orders. The officer ignored his responsibilities while villagers struggled in waterlogged conditions. His headquarters will remain in Veerpur during suspension, with allowance as per government rules.

MP संवाद, श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने और शराब के नशे में ड्यूटी करने और ड्यूटी से गायब रहने वाले पटवारी पूरनलाल माहौर को सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम विजयपुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किए हैं, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई

मामला वीरपुर तहसील के हल्का दिमरछा का है, जहां लगातार बारिश और जलभराव के चलते अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान पटवारी मौके से नदारद मिले। ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में रहते हैं और अपनी ड्यूटी नहीं निभाते

इस पर एसडीएम ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत निलंबन की कार्रवाई की। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में पूरनलाल माहौर का मुख्यालय वीरपुर तहसील रहेगा, और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.