cropped-mp-samwad-1.png

जब सुरक्षा बनी तमाशा! तैनात पुलिस के बीच हुई दिनदहाड़े फायरिंग.

0
mpsamwad.com विदिशा गोलीकांड अपडेट

When Security Became a Spectacle! Broad-Daylight Firing Amid Deployed Police Forces.

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

In Vidisha’s Sherpura, an unknown attacker opened fire in broad daylight despite police deployment, injuring two women. The assailant fled the scene, raising serious concerns about the police’s preparedness. The area remains tense amid ongoing investigations and heightened security.

MP संवाद, विदिशा जिले के शेरपुरा इलाके में 24 जून सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिनदहाड़े एक अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी। इस हमले में दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के समय इलाके में पहले से पुलिस बल तैनात था, इसके बावजूद हमलावर आराम से गोली चलाकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।


? पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

फायरिंग की यह वारदात सुबह करीब 10.05 बजे हुई। मोहल्ले में तैनात पुलिस बल के बावजूद हमलावर की यह हरकत सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार है।


? इलाके में भारी पुलिस बल और ड्रोन से निगरानी

घटना के बाद इलाके को सील कर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। रातभर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और लगातार दबिश दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है।

वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं। संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

❓ किस वजह से हुआ हमला? पुलिस शुरुआती जांच में इस घटना को पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी से जोड़कर देख रही है, लेकिन अभी तक फायरिंग के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।? पुलिस मौजूद थी, फिर भी फायरिंग कैसे? सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब पुलिस पहले से तैनात थी, तो हमला कैसे हुआ? क्या सुरक्षा में भारी चूक हुई या फिर यह पुलिस की लापरवाही का नतीजा था? पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब तक शेरपुरा में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.