logo mp

“विकास” डूबा बारिश में! विदिशा की सड़कें बनीं प्रशासन की शर्म.

0
विदिशा में बारिश से टूटी सड़क और गहरे गड्ढे

Development” Drowned in the Rain! Vidisha’s Roads Turn into a Shame for the Administration.

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

Heavy rains have exposed the poor quality of road construction in Vidisha’s Ward No. 2. Crores worth of bitumen have washed away, turning roads into dangerous craters. Citizens risk their lives daily, while the municipality’s tall claims of quality development lie buried under muddy potholes. Accountability is still missing.

MP संवाद, विदिशा जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो नगर निगम की पोल खोलने के लिए काफी हैं। जिले के वार्ड क्रमांक 2 स्थित मेला ग्राउंड मार्ग की सड़क अब सड़क नहीं, बल्कि जानलेवा खाई में तब्दील हो गई है। बारिश में इतनी बुरी हालत हो गई है कि दोपहिया वाहन तो दूर, अब पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।

नगर निगम ने दावा किया था कि शहर को गड्ढों से पूरी तरह मुक्त किया जा चुका है। लेकिन सच्चाई यह है कि बारिश की एक झड़ी ने करोड़ों रुपये का डामर बहा दिया।

नगर पालिका का कहना था कि सड़कों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाला डामर इस्तेमाल किया गया है, लेकिन मेला ग्राउंड मार्ग की हालत देखकर इस दावे की पोल खुल गई है। अब सड़क पर सिर्फ पानी से लबालब भरे गहरे गड्ढे बचे हैं। ये गड्ढे लोगों की आवाजाही को मुश्किल ही नहीं, जानलेवा बना रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने इस मार्ग की मरम्मत के लिए नगर पालिका में कई बार आवेदन और निवेदन किए, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।

वार्ड पार्षद का कहना है, “निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाई गई है। ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया गया है और अब इस सड़क के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.