सेवा से सम्मान तक का सफर: विदिशा में कर्मचारियों को विदाई समारोह में मिला प्रेरणा का उपहार.


From Service to Honor: Employees in Vidisha Receive Gifts of Inspiration at Farewell Ceremony
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
A heartfelt farewell ceremony was held in Vidisha, where retiring government employees were honored with PPOs, saplings, and spiritual books. The event celebrated their service and inspired continued well-being and connection with nature. Officials emphasized timely retirement benefits and encouraged a healthy, meaningful post-retirement life.
MP संवाद, विदिशा जिले के मई और जून माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में आम का पौधा और गीता प्रबोधिनी पुस्तिका भेंट की। साथ ही माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जहाँ अपर कलेक्टर ने सभी सेवानिवृत्तजनों को स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में शामिल सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यकाल के अनुभव साझा कर इस पल को यादगार बनाया।
विदिशा गर्ल्स कॉलेज से सेवानिवृत्त हुईं डॉ. ओजस्विनी जौहरी मेघानी सहित अन्य सेवानिवृत्तजनों से अपर कलेक्टर डामोर ने व्यक्तिगत संवाद भी किया। उन्होंने सेवानिवृत्ति से पूर्व प्राप्त होने वाले समस्त क्लेम्स की जानकारी भी प्राप्त की।
अपर कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्ति से छह माह पूर्व ही सभी दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे कर्मचारियों को समय पर लाभ मिल सके।
कार्यक्रम को जिला पेंशन फोरम के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी और पूर्व एलडीएम श्री नरेश मेघानी ने भी संबोधित किया।
सम्मान समारोह में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, सहायक पेंशन अधिकारी श्री कैलाश चक्रवर्ती, जिला पेंशन कार्यालय के श्री जावेद खान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।