logo mp

विदिशा पुलिस की बड़ी सफलता – ऑपरेशन मुस्कान ने बचाई नाबालिग.

0
Vidisha police rescues missing minor girl from Pakistan border under Operation Muskaan, exposes human trafficking racket

Big Success for Vidisha Police – Operation Muskaan Rescues Minor Girl.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Vidisha Police rescued a 16-year-old girl missing for two years under Operation Muskaan from near the Pakistan border. The girl was trafficked for labor across Gujarat, Rajasthan, and other states and subjected to exploitation. This shocking case exposes the dark nexus of human trafficking gangs targeting minors in Madhya Pradesh.

MP संवाद, विदिशा जिले के शमसाबाद से 2023 में लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ी। यह बच्ची पाकिस्तान बॉर्डर के पास मजदूरी करने को मजबूर थी। मां ने दो साल पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सच सामने आते ही मानव तस्करी के बड़े गिरोह का चेहरा उजागर हो गया।

गुजरात-राजस्थान से लेकर बॉर्डर तक

जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी को सिर्फ एक राज्य में नहीं, बल्कि गुजरात, राजस्थान और कई इलाकों में मजदूरी कराई गई। आरोपी सिर्फ मजदूरी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उसके शोषण की शर्मनाक कहानी भी सामने आई है।

ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता

विदिशा पुलिस को यह सफलता ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली। पुलिस टीम लगातार जांच कर रही थी और आखिरकार बच्ची को बॉर्डर से सुरक्षित निकाला गया।

आरोपी की पहचान और कार्रवाई

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपी विशाल अहिरवार किशोरी को टनल प्रोजेक्ट के बहाने बॉर्डर तक ले गया था। पुलिस पूछताछ में और चौंकाने वाले खुलासों की संभावना जताई जा रही है। मामले में धाराएं बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.