छोटी कहासुनी से बड़ा गदर – मारपीट और तोड़फोड़ का अड्डा बना विदिशा का पेडी चौराहा.
From a Small Quarrel to a Major Riot – Peddy Chauraha in Vidisha Turns into a Hub of Beating and Vandalism.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
A minor quarrel at Vidisha’s Peddy Chauraha escalated into a violent clash involving beatings, vandalism, and injuries. Police have intervened, declared the area sensitive, and increased night patrols. Locals and shopkeepers demand stricter action to ensure safety and prevent future unrest in the area.
MP संवाद, विदिशा जिले के पेडी चौराहा, जो सामान्य दिनों में दुकानों की रौनक और चहल-पहल के लिए जाना जाता है, बीती रात अचानक हिंसक उपद्रव का स्थल बन गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट, तोड़फोड़ और खून-खराबा का रूप ले लिया।
सब्जी विक्रेता पर जानलेवा हमला
चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद के बीच सब्जी का ठेला लगाने वाले दुर्जन लाल पर हमला हुआ। उनके सिर पर वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े। परिवार ने बताया कि उन्हें बेवजह झगड़े में घसीटकर पीटा गया। इसी दौरान अनु शर्मा नामक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुकानों में तोड़फोड़, व्यापारी वर्ग में भय
घटना के दौरान केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आसपास की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। व्यापारी वर्ग में भय और आक्रोश का माहौल है। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा मिले।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर की जा रही है। टीआई ने कहा कि घायल अनु शर्मा पहले से कई आपराधिक प्रकरणों में शामिल रहा है।
पेडी चौराहा संवेदनशील क्षेत्र घोषित, सुरक्षा बढ़ाई
एसपी रोहित काशवानी ने पेडी चौराहे को संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर हर रात विशेष गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा –
“किसी भी तरह के उपद्रव और गदर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर रात के समय कोई युवा बिना वजह घूमते या उपद्रव मचाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
सिर्फ पेडी चौराहा ही नहीं, शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।