cropped-mp-samwad-1.png

विदिशा में NH 146 निर्माण ठप, किसानों का धैर्य खत्म, प्रशासन पर सवाल.

0
Vidisha NH146 Land Compensation Protest

NH 146 Construction Halted in Vidisha, Farmers’ Patience Wears Thin, Questions Raised on Administration.

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

Farmers in Vidisha’s Barmadhi halted NH 146 construction due to unpaid compensation for land acquired during the project. Despite repeated assurances from revenue and NHAI officials, the issue remains unresolved, raising concerns about administrative negligence and farmers’ growing frustration.

MP संवाद, विदिशा जिले के ग्यारसपुर ब्लॉक के बरमढ़ी गांव के किसान नेशनल हाईवे 146 के निर्माण कार्य के दौरान भू-अर्जन की गई अपनी जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हो गए। शुक्रवार दोपहर, जमीन मुआवजा का इंतजार कर रहे किसानों ने निर्माण कार्य रोक दिया।

किसानों ने किया निर्माण रोकने का ऐलान

बरमढ़ी के किसान अजय गुर्जर, सुनील गुर्जर, नील किशन आदिवासी, चरण सहरिया, गुड्डा गुर्जर, गुलाब अहिरवार, प्रेम नारायण गुर्जर, रामकरण सिंह गुर्जर, कैलाश आदिवासी और नील किशन सहरिया ने मिलकर निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य को रोक दिया। उनका कहना है कि बिना मुआवजा भुगतान के सड़क निर्माण आगे नहीं बढ़ सकता।

तहसीलदार का बयान – प्रक्रिया पूरी, भुगतान जल्द

त्यौदा तहसीलदार ऋतु राय ने बताया कि राजस्व विभाग ने भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और किसानों के खातों में जल्द ही मुआवजा राशि पहुंच जाएगी। हालांकि, किसानों का धैर्य समाप्त हो चुका है और उन्होंने कार्रवाई के बिना किसी देरी को बर्दाश्त न करने का ऐलान किया है।

एनएचएआई की प्रतिक्रिया – एजेंसी से करेंगे समस्या का समाधान

एनएचएआई के परियोजना अधिकारी सिद्धांत सिंगई ने कहा, “किसानों द्वारा काम रुकवाने की सूचना मेरे पास पहुंची है। मैं निर्माण एजेंसी से बात कर समस्याओं का समाधान करवाऊंगा।” उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा।

किसानों का सवाल – अधिकार कब मिलेगा?

किसानों का सवाल है कि उनका अधिकार कब मिलेगा और कितने समय तक उन्हें भू-अर्जन का मुआवजा पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.