विदिशा मेडिकल कॉलेज का ‘सर्जिकल चमत्कार’ — मौत से तीन जिंदगी वापस!
Doctors at Vidisha Medical College successfully performed three life-saving splenic surgeries.
Surgical Miracle at Vidisha Medical College — Three Lives Saved from the Brink of Death!
Special Correspondent, Richa Tiwari, Vidisha. MP Samwad.
MP संवाद, विदिशा, अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (एबीवीजीएमसी) विदिशा के सर्जरी विभाग ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा क्षमता साबित की है। विभाग ने तिल्ली (स्प्लीन) की गंभीर चोट से जुड़े तीन अत्यंत जटिल मामलों में समय रहते सफल सर्जरी (स्प्लेनेक्टॉमी) कर मरीजों की जान बचाई। इन सर्जरी का नेतृत्व वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के. सिंह और डॉ. आकाश जैन ने किया।
पहला मामला – 7 दिन से दर्द झेल रहा 25 वर्षीय युवक बचा
धर्मेंद्र (25) एक सप्ताह से तेज पेट दर्द से जूझ रहा था। कई निजी और सरकारी अस्पतालों ने केस की जटिलता के कारण सर्जरी से इंकार कर दिया। जाँच में तिल्ली फटने और पेट में भारी रक्तस्राव की पुष्टि हुई।
एबीवीजीएमसी टीम ने तत्काल सर्जरी कर उसकी जान बचाई। ICU देखभाल के बाद मरीज मात्र 14 दिनों में पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ।
दूसरा मामला – सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक को राहत
22 वर्षीय आदित्य गिरि सड़क दुर्घटना के बाद गंभीर स्प्लीनिक ट्रॉमा के साथ भर्ती हुआ। तिल्ली का वजन लगभग 1 किलो पाया गया। अन्य अस्पतालों ने जोखिम के कारण इलाज से मना कर दिया था।
विदिशा मेडिकल टीम ने त्वरित निर्णय लेते हुए सफल सर्जरी की और 15–20 दिनों में मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गया।
तीसरा मामला – मारपीट में घायल 40 वर्षीय मरीज की सफल सर्जरी
तीसरे मामले में 40 वर्षीय पुरुष मारपीट के बाद गंभीर आंतरिक रक्तस्राव के साथ अस्पताल पहुँचा। उसकी हालत बेहद नाजुक थी। तत्काल आपातकालीन सर्जरी की गई और लगातार चिकित्सकीय निगरानी में मरीज सुरक्षित स्वस्थ हो गया।
ये सफलताएँ साबित करती हैं कि एबीवीजीएमसी विदिशा अब आपातकालीन ट्रॉमा और जटिल सर्जरी के लिए भरोसेमंद एवं सशक्त केंद्र बनकर उभर रहा है। यह उपलब्धि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनविश्वास को और मजबूत करती है।
VidishaNews #HealthSuccess #GovernmentHospital #MedicalMiracle #MPSamwad #MadhyaPradeshHealth #TraumaCare #LifeSavingSurgery #PublicHealthcare