प्रशासन घिरा सवालों में! मजदूर संघ ने शराब ठेकों को बताया हादसों की जड़.
Administration Under Fire! Workers’ Union Blames Liquor Shops for Rising Accidents.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
Workers’ Union in Vidisha has raised strong objections against liquor shops operating along NH-146, blaming them for rising road accidents and public safety risks. The memorandum highlights dangers near temples and petrol pumps, demanding urgent relocation. Failure to act may lead to protests and mass agitation.
MP संवाद, विदिशा जिले के ग्यारसपुर मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे 146 पर लंबे समय से दो देसी और विदेशी शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। मजदूर संघ यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह सिसोदिया ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दुकानों को हटाने की मांग की।
हादसों में बढ़ोतरी का आरोप
सिसोदिया ने कहा कि हाईवे पर चौबीसों घंटे भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। शराब दुकानों के कारण लोग नशे की हालत में सड़क पर उतर जाते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अनेक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
श्रद्धालुओं और आमजन को दिक्कत
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि शराब दुकान के पास मंदिर और पेट्रोल पंप स्थित हैं। मंदिर में पूजा-पाठ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं पेट्रोल पंप के समीप ठेका होने से सुरक्षा जोखिम और खतरा लगातार बना रहता है।
आंदोलन की चेतावनी
सिसोदिया ने मांग की है कि इन शराब दुकानों को जल्द से जल्द अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो मजदूर संघ यूनियन आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
