cropped-mp-samwad-1.png

सरकार की कृपा अधिकारियों पर? विदिशा में इंडस्ट्रियल जमीन पर कब्जे का आरोप.

0
Shashank Bhargav accuses government of industrial land scam and encroachment in Vidisha

Government’s Favor on Officials? Allegations of Encroachment on Industrial Land in Vidisha.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Former MLA Shashank Bhargav has accused the government of allowing illegal encroachments and land deals in Vidisha’s industrial area. He alleged that green belt zones were sold off and officials acted under political protection, yet no strict action has been taken against the offenders so far.

MP संवाद, विदिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर जमीन घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कभी कांग्रेस की मुखर आवाज़ रहे शशांक अब भाजपा नेता हैं, लेकिन सवाल सत्ता से अब भी वही हैं—कटाक्ष सरकार पर, और निशाना अधिकारियों पर।

शशांक भार्गव ने क्या कहा?

पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने कहा,
“सरकार की कृपा सिर्फ अधिकारियों पर है। पिछले 15–20 सालों में इंडस्ट्री एरिया की ज़मीनें तक बेच डाली गईं। सड़क, पानी की टंकी, और ग्रीन बेल्ट तक को नहीं बख्शा गया। ज़मीनें कौड़ियों के भाव बांटी गईं और सब जानते हुए भी किसी को हटाया नहीं गया।”

अवैध निर्माण पर प्रशासन खामोश

पीतलमील चौराहे के पास चिन्हित 65 बीघा इंडस्ट्रियल ज़ोन में अब न उद्योग हैं, न अनुशासन। पेड़ काटकर अवैध कब्जे, टीन शेड के अस्थायी ढांचे, और गैरकानूनी किराया कारोबार फल-फूल रहा है।
बाउंड्री दीवार तोड़कर पक्की दुकानें सड़क किनारे बना दी गई हैं, और संबंधित विभाग सिर्फ तमाशबीन बना बैठा है। सवाल ये उठता है कि बिना प्रशासनिक संरक्षण के यह सब कैसे संभव हुआ?

महाप्रबंधक का जवाब

अशोक श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं औद्योगिक केंद्र ने कहा,
“मामले को गंभीरता से लिया गया है। पेड़ों की कटाई और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जाएगी। जांच दल बना दिया गया है और नोटिस जारी किए जा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.