विदिशा में खाद्य सुरक्षा की सख्ती, महावीर एजेंसी से ऑयल सैंपल परीक्षण के लिए भेजे.
Food Safety Department Acts Strictly in Vidisha, Oil Samples from Mahavir Agency Sent for Testing.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
Vidisha’s Food Safety Department, led by Edlin E. Panna, collected oil samples from Mahavir Agency following a complaint. The samples were sent to Bhopal lab for testing. Authorities stated that strict action will be taken if any irregularities are found, highlighting the department’s vigilance in food quality monitoring.
विदिशा। खाद्य सुरक्षा विभाग की अधिकारी एडलीन ई. पन्ना ने शहर के गोयल धर्मशाला के पास स्थित महावीर एजेंसी में कार्यवाही के तहत तेल के नमूने एकत्रित किए और उन्हें भोपाल स्थित प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग को मिली एक शिकायत के आधार पर की गई। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रख रहा है और उपभोक्ताओं की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि जांच में अनियमितता पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
